Skip to main content

अब खाले बेटी...


फोन के घंटी की आवाज़ सुनते ही सुबह से इंतजार कर रही रुक्मिणी के अन्दर अचानक जोश आ गया और दौड़ती हुई फोन रिसीवर को उठा कान में लगाते ही बोल पड़ी भैया कैसे हो मेरी राखी आपने बांधी की नहीं,आपको पता है की ये आपकी बहन आपके फोन का ही इंतजार कर रही थी पहले ये बताओ आपने कुछ खाया की नहीं मुझे भी बहुत जोर की भूख लगी है भैया और पता नहीं क्या क्या बिना साँस लिए बोलते हुए उदास हुई रुक्मिणी काफी खुश दिख रही थी की अचानक ही उसकी आवाज़ रुक गई……………दर असल फोन कम्पनी से आपरेटर का था जो बकाये बिल की याद दिलाने के लिये किया था! रिसीवर रख दुबारा उदासी से दोस्ती करते हुए रुक्मिणी बैठका में उस टेबल के बगल में जा कर बैठ गई जिस पर उसके इंजीनियर भाई प्रमोद की फोटो रखी थी तथा हँसते हुए प्रमोद के फोटो को देख अचानक सारा गुस्सा उतारते हुए बोल पड़ी आज मै भी देखती हूँ की आप मुझे याद करते हो की नहीं और हाँ एक बात और सुन लो चाहे सूरज पूरब के बजाय पश्चिम से क्यों न उगे खाना तो तभी खाऊँगी ज़ब तक हर साल की तरह आप मुझसे पूछ नहीं लेते! इतने में उसकी पुराणी और प्रिय दोस्त अपने नये मोबाइल जो उसके भाई श्याम ने उसे १२ वी में फर्स्ट आने पर देने के लिए कहा था को हाथ में लिए जिसमे गाना चल रहा था बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाधा……………………. को सुनते हुए “रानी” उसके बगल में बैठ कर मोबाइल दिखाते हुए बोली हे रुक्मिणी तेरे से मैंने बताया था न की अगर मै फर्स्ट आई तो भैया मुझे नया मोबाइल देंगे सो देख आज राखी के दिन मुझे मेरा तोफा मिल गया कहते हुए इतना खुश थी की मानो उसके शब्द लड्बदा रहे थे और खुश क्यों न हो आखिर उसे उसका तोहफा इतने अच्छे मौके पर जो “आर्थिक मंदी के दौर में इंजीनियरिंग पास कर सौ कंपनियों में हाथ पांव मारने के बाद अपने पिता की छोटी सी खेती को अच्छे द्धंग से कर पैसे कमाने का द्रढ़ संकल्प लिए परिवार की सभी जिम्मेदारियों को निभा दुःख सुख में सबके साथ रह रहे उसके प्यारे भैया रमेश ने जो दिया था” की बातों को सुनती हुई रुक्मिणी के आँखों से अचानक आंसू आते देख रानी खामोश होकर बोली अरे रुक्मिणी तू रो रही है लेकिन क्यों अरे पगली आज तो ख़ुशी का दिन है यार और हाँ सबसे पहले तो ये बता तेरा कंप्यूटर कहाँ है जो तेरे भैया ने इस बार तेरे को राखी पर भेजने के लिए कहा था,कंहा है वो चल दिखा ना,ये अचानक क्या हो गया तेरे को आज यार जो तू रोये जा रही है ! रानी के काफी पूछने पर कुछ देर बाद अपने ज़मीन पर गिरे दुप्पटे के एक कोने से आँखों को पोंछती हुई रुक्मिणी बोली कुछ नहीं यार देख ना भैया से “परसों ही बोली थी की राखी वाले दिन अपना मोबाइल स्विच ऑफ मत रखना लेकिन पता नहीं क्योँ उनका मोबाइल बंद है और उधर से उन्होंने अभी तक कोई कॉल भी नहीं की” सो ऐसे ही अच्छा नहीं लगा रहा था कुछ पता नहीं उनको मेरी राखी मिली भी है की नहीं बात होती तो पूछती की कंप्यूटर किससे भेज रहे हो! उधर प्रमोद भी क्या करे बिचारा उसने और रमेश एक ही साथ इंजीनियरिंग पूरी की थी उस आर्थिक मंदी में कंपनियों की मार को देख रमेश यहीं रुक गया और हमेशा घर पर सबके साथ रहने के सपने देखने वाले प्रमोद को उसके पिता ने लाखों रुपये खर्च कर अपने विदेश में रह रहे दोस्त से कह कर उसे विदेश भेज दिया खैर बे मन प्रमोद के वंहा पहुचने पर उसे नौकरी तो मिली लेकिन इंजीनियर की नहीं ड्राईवर की क्योकि आर्थिक मंदी अपने जोर पर जो था अब प्रमोद क्या करता उसे तो नौकरी करनी ही थी क्योकि आखिर “उसके पिता नदी के उस पार वाले गांव के स्कूल में हेड मास्टर जो रह चुके है आखिर उन्होंने समाज में अपने इज्ज़त को बनाने के लिए जो उसे विदेश भेजा है ताकि छेत्र में लोंगो से ये बता सके कि उनका बेटा विदेश में रहता है” का मोबाइल बैटरी ख़त्म हो जाने के कारण स्विच ऑफ हो गया था और साथ में कंपनी के मेनेजर साहब का ब्यस्त कार्यक्रम,सो कल से अपने रूम भी नहीं जा पाया था उसे याद तो था की आज रछा बंधन है उसकी प्यारी बहन रुक्मिणी उसके फोन का इंतजार कर रही होगी एक बड़ा भाई होने के नाते उसके भी मन में बेचैनी थी लेकिन बिचारा क्या करे अगल बगल कहीं पी0सी0ओ0 भी नज़र नहीं आ रहा था! और इधर रुक्मिणी रानी की बातों को सुन कर यही सोच रही थी कि किस तरह पापा ने भैया को “सामाजिक प्रतिस्ठा के लिए ज़बरदस्ती विदेश भेजा” आज अगर भैया यहाँ होते तो कम से कम आज के दिन हम लोग साथ बैठ कर खाना खाते,अब मै पापा को समझाऊंगी कि रमेश यहीं खेती बारी ही कर कैसे अपने परिवार के साथ ख़ुशी से है और हाँ अब भैया का फोन आएगा तो भैया से ये भी बोल दूंगी कि भैया मुझे कंप्यूटर नहीं चाहिए आप घर आ जाईये यंही कोई धंधा कर लीजिये और मै भी आपका उसमे हाथ बताऊंगी! काफी गहरे सोच में डूबी रुक्मिणी अचानक ही अपने कंधे पर अपनी बूढी माँ के लचीले हाथ का एहसाश पाकर पलट कर देखी जो उसे काफी देर से यही समझाने कि कोशिश कर रही थी कि“अब खाले बेटी दिन के तीन बज गए और तुमने सुबह से अभी कुछ भी नहीं खाया आखिर कब तक इंतजार करेगी”प्रमोद के फोन का हो सकता है कि कहीं ब्यस्त हो गया हो और फिर आखिर तेरी राखी तो उसे मिल ही गयी होगी ना और अब तक तो वो बांध भी लिया होगा………………………………!

Comments

Popular posts from this blog

पहले चलना तो सीखो बहन की तरह……………..

शाम की सुहानी हवा से मन में शांति पाने के लिए गेट के बाहर वाली चाय की छोटी सी दुकान पर जैसे ही पहुंचा और अभी दुकानदार को चाय के लिए बोलते हुए जैसे ही बैठने की कोशिश कर ही रहा था की अचानक ही रोड पर एक तेज़ रफ़्तार से बाइक जाने की आवाज़ सुनाई पड़ी मैंने मुड कर तुरंत देखा की वो बइक किसी स्कूटी का पीछा कर रही थी और कुछ दूर आगे जाने पर दोनों गाड़ियाँ रुक गई फिर कुछ तेज़ आवाज़ में बात होने लगी अब आवाज़ सुन आस पास के तथा आने जाने वाले लोग इक्कठा होने लगे अब चूकी लड़की और लड़कों की बात थी तो मेरे साथ कुछ और लोग जो दुकान पर बैठे थे हम सब आगे उधर की ओर बढे! तब तक गंगाराम का मोबाइल बजा और वो किसी से बात करने लगा, क्या सोच रहे है गंगाराम कौन है अरे ये तो मेरा बहुत ही पुराना मित्र है और कल अचानक ही बहुत दिनों के बाद मिल गया फिर हमलोग बगल में एक चाय की दुकान पर बैठ कर चाय की चुस्की लेने के साथ-साथ एक दुसरे का हाल चाल पूछने लगे! गंगाराम के हाथ में अख़बार था जिसमे एक न्यूज़ पर गंगाराम अचानक ही हँसते हुए ये कहानी मुझसे कहने लगा था! अब चुकी कहानी अभी अधूरी थी तो फोने रखते ही मैंने उससे कहा की हाँ गं...

इंसान निर्जीव है!

इंसान एक जीव है और कोई भी जीव सजीव होता है- ऐसा इसलिए क्योंकि वह चल सकता है, बोल सकता है, सोच सकता है और कुछ भी कर सकता है। ऐसा बचपन से सुनता आया हूँ। अबतक के जीवन यात्रा में जितने भी लोगों से साक्षत्कार हुआ और जिसके पास जितना अधिक ज्ञान मार्ग हैं, सभी ने अपनी पकड़ के अनुसार उस पर चलाते हुए यह बताने और समझाने में कहीं कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी कि जीव चाहे किसी भी रूप में हो वह सजीव ही होता है। आज भी अनेकों विद्वान अपने ज्ञानदीप से यह उजाला करने की लगातार कोशिश में लगे रहते हैं कि जीव के अनेक रूप हैं और सभी रूपों में वह सजीव ही होता है। ऐसे में यह कहना शायद गलत हो परंतु, पता नहीं क्यों दिमाग का एक छोटा सा कोना तमाम ज्ञानार्जन के बाद भी इस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा कि जीव सजीव होता है, ऐसा वह मानने को तैयार ही नहीं। बार-बार उसे समझाने पर भी उसे यही लग रहा है कि जीव  तो सजीव है ही नहीं। हकीकत में यह भी निर्जीव है जैसे कमरे में रखी एक कुर्सी। और जिस प्रकार उस कुर्सी के सजीव होने का कोई सवाल नहीं, ठीक उसी प्रकार किसी भी जीव चाहे वह किसी भी रूप में हो उसके सजीव होने का भी कोई सवाल पैदा न...

...और पूरी रात जगता रहा

तेज़ रफ़्तार से चल रही जीवन रूपी गाड़ी में से दस मिनट का समय निकाल पाना आसान होते हुए भी काफी मुश्किल सा नज़र आता है। वही पुरानी घिसी पिटी रोज की दिनचर्या...............सुबह-सुबह गायत्री मंत्र वाले अलार्म टोन के साथ एक खूबसूरत दिन की चाहत में आँखों का खुलना, जल्दी-जल्दी महत्वपूर्ण आवश्यक्ताओं को पूरा करते हुए समय से पांच मिनट पहले पहुचने का टार्गेट लिए निर्धारित समय पर ही आफिस में घुसना और फिर एक गिलास सादे पानी के साथ जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अपने कार्य में लग जाना। कार्य के दौरान कभी बोस की सुनना तो कभी झल्लाए दिमाग से जूनियरों को सुनाना, फिर शाम को जल्दी घर पहुँचाने की मन में लालसा लिए लेट हो जाना और रात में देर से सोना..............। रविवार का दिन होने के कारण देर तक बिस्तर पर लेटे रवि के दिमाग में ये सारी बातें काफी देर से घूम रहीं थी। मन उबा तो सोचा कि क्यों न दो चार दिन की छुट्टी लेकर कहीं घूम आने का प्रोग्राम बनाया जाय। दिमाग और मन के साथ काफी मशक्कत करने और फिर बाद में दोनों को मनाते हुए वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि क्यों न शिवानंद के घर ही चलूँ, खर्च भी कम होगा ...