Skip to main content

तैंतीस कितने को कहते हैं...? (वर्तमान में हिंदी और हम)

वर्ष में एक बार हिंदी की याद और इसके लिए थोडा समय आखिर में हम सभी निकाल ही लेते हैं। दरअसल इस दिन इसकी चिंता में कहीं किसी मंच पर होते हैं कुछ वादे, तो कहीं किसी मंच से दे दी जाती हैं कुछ नसीहतें। और फिर। फिर क्या? फिर अगले वर्ष की इसके लिए निर्धारित तारिख के इंतजार में हम सभी मशगूल हो जाते हैं।
ऐसे में मुझे एक घटना याद आती है जो हिंदी की वर्तमान दशा से परिचय कराती है। बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब मुझे एक प्राइवेट विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला था। विद्यालय इंग्लिश मीडियम जो एक गांव में स्थित है, शायद वहां अधिकाधिक आने जाने वाले हिंदी को ही समझते हों। समारोह में बैठे लगभग ज्यादातर लोग भी सम्भवतः ऐसे ही थे जो सिर्फ हिंदी ही जानते थे। कार्यक्रम चल रहा था एक एक कर अतिथिगण अपनी विद्वता का परिचय देते हुए उपस्थित लोगों और बच्चों को कुछ न कुछ सीख दिए जा रहे थे। एक प्रोफ़ेसर साहब जो डिग्री कालेज में इंग्लिश के हेड थे, उनकी भी वहां उपस्थित थी। कुछ देर बाद माईक से निकली मधुर आवाज़ ने उनको भी माईक की ओर आमंत्रित किया। पिछले सभी वक्ताओं की तरह उन्होंने भी अपना भाषण शुद्ध हिंदी में प्रस्तुत किया और इसके बाद मेरी नजर में पहले से मौजूद उनके प्रति इज़्ज़त में और इजाफा हुआ। लेकिन आगे जो हुआ वो मेरे लिए थोड़ा अजीब था, जब उस स्कूल के प्रिंसिपल साहब का नंबर आया और उन्होंने हिंदी की बजाय अंग्रेजी में बोलना पसंद किया। खैर उन्होंने तो अपना काम अपने अंदाज में कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा क्या? यह शायद वहां मौजूद संख्या में सिर्फ कुछ के ही पल्ले पड़ा। बाकियों के तो सिर के ऊपर से ही शायद उड़ गया होगा। खैर इससे भी अजीब मुझे तब लगा जब मैं बाहर निकला और लोगों के मुँह से यह सुना कि प्रिंसिपल साहब बहुत जानकार है। केवल अंग्रेजी बोलते हैं, हिंदी में तो एक भी शब्द नहीं बोला। यह विद्यालय वाक्य्यी में इंग्लिश मीडियम है। इसी में बच्चों को पढ़ाने लायक है। इसमें बच्चे अधिक जानकर होंगे और काफी आगे भी जायेंगे।
अंग्रेजी हुकूमत से हम भले ही आजाद हो गए हो लेकिन अंग्रेजी भाषा का बर्चस्व हम पर आज भी दिखता है और उसका एक मात्र कारण शायद यह है कि हम इससे आजाद होना ही नहीं चाहते। दूसरे देशों कि सभ्यताओं और वहां की भाषाओं को अपनाने में लगभग हम सभी इतना मग्न हो गए हैं कि, शायद हमें अपनी संस्कृति का ध्यान होते हुए भी नहीं रहा। आज जिस तरह पश्चिमी देशों के रहन- सहन,खान-पान,पहनावा,उनके तौर-तरीकों के साथ-साथ हम अपने ऊपर उनकी भाषा को हावी करते नजर आ रहे हैं शायद, यह हमारे अपने ही द्वारा अपनी ही संस्कृति पर करार प्रहार है। कहीं न कहीं आज हम हिंदी को हर जगह हर पल खुद ही दरकिनार करने की कोशिश करते नजर आते हैं। यहां गौर कीजिए, वर्तमान में जहाँ एक तरफ कुछ माँ-बाप अपने बच्चों को शुरू से ही सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी भाषा में पारंगत करना ज्यादा कारगर समझते हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों को हिंदी से कोशों दूर रखना ही अपनी शान समझते हैं। सोचिये, अब हम वहां पहुंच चुके हैं जहां सिर्फ अंग्रेजी बोलने वाले परिवार को माडर्न की संज्ञा दी जाती है।
ऐसे में यहाँ गौर करने योग्य यह है कि, हम अपने बच्चों को जिन्हें कल का भविष्य कहा जाता है और जिनके कन्धों पर देश की पुरानी संस्कृतियों और विरासतों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है को हिंदी माध्यम से संचालित स्कूलों कि बजाय अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों में ही पढाना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां पर यदि हिंदी की हमारे बीच मौजूदगी की बात हो तो, अंग्रेजी माध्यम ही क्यों हिंदी माध्यम से संचालित स्कूलों में भी हिंदी का अभाव खूब नजर आता है। उदहारण स्वरुप हिंदी माध्यम से संचालित एक विद्यालय में पढने वाले चौथी क्लास के छात्र के एक सवाल ने मुझे तब हैरानी में डाल दिया जब उसने मुझसे यह प्रश्न किया कि तैंतीस कितने को कहते हैं? क्या थर्टी थ्री को तैंतीस कहा जाता है?
ऐसे में यह सिर्फ एक बच्चे का सवाल ही नहीं आज लगभग अधिकतर बच्चों को अंकों के हिंदी स्वरूप कि जानकारी नहीं होती है। इस प्रकार बच्चों के पास दहाई और तिहाई की जानकारी कितनी होगी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। जबकि आज कुछ देशों में यहाँ तक की खुद अंग्रेजी भाषी देशों में हिंदी भाषा को वहां के पाठ्यक्रम में जोड़ने की बात सुनाई देती है। अब ऐसे में ऐसी खबर जहाँ एक तरफ हम सभी के लिए गर्व कि बात है वहीँ दूसरी तरफ विचारणीय इस लिए है कि, हमारी संस्कृति और भाषा का सम्मान कोई और करे और हम खुद ऐसा करने से बचने कि कोशिश करें।
इसमें कोई दो राय नहीं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बच्चों और खुद को खड़ा करने के लिए भाषाओँ की अधिक से अधिक जिसमें विशेषतया अंग्रेजी की जानकारी व इसपर पकड़ होना बेहद आवश्यक है लेकिन, इसके साथ ही हमें अपनी भाषा और संस्कृति का सम्मान करना भी शायद उतना ही आवश्यक नजर आता है जितना दूसरी भाषाओं और सभ्यताओं की जानकारी रखना। यहां हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पूर्वजों ने अपनी संस्कृति का भरपूर सम्मान करते हुए ही अपनी पहचान विश्व स्तर पर बनाया था।

Comments

Popular posts from this blog

पहले चलना तो सीखो बहन की तरह……………..

शाम की सुहानी हवा से मन में शांति पाने के लिए गेट के बाहर वाली चाय की छोटी सी दुकान पर जैसे ही पहुंचा और अभी दुकानदार को चाय के लिए बोलते हुए जैसे ही बैठने की कोशिश कर ही रहा था की अचानक ही रोड पर एक तेज़ रफ़्तार से बाइक जाने की आवाज़ सुनाई पड़ी मैंने मुड कर तुरंत देखा की वो बइक किसी स्कूटी का पीछा कर रही थी और कुछ दूर आगे जाने पर दोनों गाड़ियाँ रुक गई फिर कुछ तेज़ आवाज़ में बात होने लगी अब आवाज़ सुन आस पास के तथा आने जाने वाले लोग इक्कठा होने लगे अब चूकी लड़की और लड़कों की बात थी तो मेरे साथ कुछ और लोग जो दुकान पर बैठे थे हम सब आगे उधर की ओर बढे! तब तक गंगाराम का मोबाइल बजा और वो किसी से बात करने लगा, क्या सोच रहे है गंगाराम कौन है अरे ये तो मेरा बहुत ही पुराना मित्र है और कल अचानक ही बहुत दिनों के बाद मिल गया फिर हमलोग बगल में एक चाय की दुकान पर बैठ कर चाय की चुस्की लेने के साथ-साथ एक दुसरे का हाल चाल पूछने लगे! गंगाराम के हाथ में अख़बार था जिसमे एक न्यूज़ पर गंगाराम अचानक ही हँसते हुए ये कहानी मुझसे कहने लगा था! अब चुकी कहानी अभी अधूरी थी तो फोने रखते ही मैंने उससे कहा की हाँ गं...

...और पूरी रात जगता रहा

तेज़ रफ़्तार से चल रही जीवन रूपी गाड़ी में से दस मिनट का समय निकाल पाना आसान होते हुए भी काफी मुश्किल सा नज़र आता है। वही पुरानी घिसी पिटी रोज की दिनचर्या...............सुबह-सुबह गायत्री मंत्र वाले अलार्म टोन के साथ एक खूबसूरत दिन की चाहत में आँखों का खुलना, जल्दी-जल्दी महत्वपूर्ण आवश्यक्ताओं को पूरा करते हुए समय से पांच मिनट पहले पहुचने का टार्गेट लिए निर्धारित समय पर ही आफिस में घुसना और फिर एक गिलास सादे पानी के साथ जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अपने कार्य में लग जाना। कार्य के दौरान कभी बोस की सुनना तो कभी झल्लाए दिमाग से जूनियरों को सुनाना, फिर शाम को जल्दी घर पहुँचाने की मन में लालसा लिए लेट हो जाना और रात में देर से सोना..............। रविवार का दिन होने के कारण देर तक बिस्तर पर लेटे रवि के दिमाग में ये सारी बातें काफी देर से घूम रहीं थी। मन उबा तो सोचा कि क्यों न दो चार दिन की छुट्टी लेकर कहीं घूम आने का प्रोग्राम बनाया जाय। दिमाग और मन के साथ काफी मशक्कत करने और फिर बाद में दोनों को मनाते हुए वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि क्यों न शिवानंद के घर ही चलूँ, खर्च भी कम होगा ...

तकनीक और इंसान

हर देश को आगे बढ़ाने में उस देश के द्वरा अपनाई गयी नयी-नयी तकनीकों का रोल हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। दरअसल यह तकनीक ही ऐसी ताकत है जो विश्व में किसी भी मुल्क को एक अलग पहचान देने में मददगार होती है। आज जितने भी मुल्क विकसित राष्ट्र की श्रेणी में गिने जाते है वो सिर्फ अपनी-अपनी तकनीक के बलबूते पर ही। यह रोज देखा जाता है की किस तरह एक देश दूसरे देश के किसी नए अविष्कार के बाद उससे भी बड़ा खोज कर बैठता है और दुनिया को अपनी मज़बूत पहचान दिखाने की हर सम्भव कोशिश करता है। आज हर देश अपनी मजबूती में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है और शायद इसी लिए हर रोज नए-नए अविष्कार होना विश्व में अब एक आम बात हो गयी है। विश्व के विभिन्न प्रमुख देशों के बीच भारत ने भी अपने आपको आज तकनीक के क्षेत्र में उपलब्धियों के दिवार को खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। बहुत ही तेज़ी के साथ तकनीक के क्षेत्र में तरक्की की है हमने और दुनिया को दिखा दिया है कि, हम हर हाल में किसी भी ताकत को टक्कर देने में सक्षम हैं। आज भारत ने परमाणु ताकत से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अविष्कार कर अपने को मजबूत करने की भरपूर कोशि...